खास खबर:फिरोजपुर झिरका उपमंडल के चक रंगाला गांव में फिरनी का रास्ता ग्रामीणों को बना जी का जंजाल, ग्रामीण हुए परेशान।

ताक़त क़लम की न्यूज़(बिलाल अहमद)
ब्यूरो रिपोर्ट नूह मेवात।
खास खबर:फिरोजपुर झिरका उपमंडल के चक रंगाला गांव में फिरनी का रास्ता ग्रामीणों को बना जी का जंजाल, ग्रामीण हुए परेशान।

इसी रास्ते पर लगे हुए हैं क्रेशर प्लांट रास्ते से होकर गुजरती हैं ओवरलोड गाड़ियां डंपर ट्रैक्टर इत्यादि।

मोटे पैसे कमाने में लगे हुए हैं प्लांट मालिक जर्जर रास्ते की नहीं है कोई सुध।

ओवरलोड वाहनों की आवाजाही को लेकर फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक श्री अशोक कुमार दहिया से भी मिल चुके हैं चक रंगाला गांव के ग्रामीण लेकिन अभी तक नहीं हुआ समस्या का समाधान।

फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव चक रंगला के ग्रामीण इन दिनों खासे परेशान है।
हम आपको बता दें चक रंगाला पटपटबास में बने क्रेशर प्लांटो की वजह से गांव के फिरनी वाले रास्ते की हालात बिल्कुल जर्जर हुई है जिससे ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इसी रास्ते से चक रंगाला
पटपडबास में बने क्रेशर प्लांटों पर ट्रैक्टर ओवरलोड डंपर आदि वाहनों की आवाजाही लगातार लगी रहती है।
जिसे गांव का पानी वाला रास्ता बिल्कुल टूट चुका है तथा रास्ते में कीचड़ वगैरा भरी रहती है जिससे ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
लेकिन कई  बार विभाग को सूचित करने के बाद भी विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही, इसी को लेकर चक्र वाला गांव के ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
समस्या के समाधान के लिए गांव के ग्रामीण थाना प्रबंधक फिरोजपुर झिरका श्री अशोक कुमार दहिया से भी मुलाकात कर चुके हैं।
लेकिन आज तक भी समस्या का समाधान नहीं हो सका।
चक रंगला गांव के ग्रामीण व जिले के वरिष्ठ समाजसेवी सय्यद जाकिर हुसैन, आदि लगभग दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह है क्रेशर प्लांटो जाने वाला रास्ता काट देंगे और बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
 उन्होंने जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन से मांग की है समस्या का समाधान जल्द किया जाए।

Comments