खास खबर:240 घंटे के अंदर सुलझाया गैंगरेप का मामला: नाजनीन भसीन

ताक़त क़लम की न्यूज,ख़बरे बेबाक़ सच्चे तेवरों के साथ।
(बिलाल अहमद)
ब्यूरो रिपोर्ट नूह मेवात।
खास खबर:240 घंटे के अंदर सुलझाया गैंगरेप का मामला: नाजनीन भसीन






-साक्ष्य जुटाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे
-साक्ष्यों के साथ जल्द पेश करेंगे चालान
-सरकारी कर्मचारी होते हुए घटना स्थल पर गया, ओर घटना की जानकारी होते हुए भी पुलिस को सूचना नही देने वाला आरोपी को भी किया काबू
-आरोपी पंकज व मनीष को रुपये व सुरक्षित स्थान पर पनाह देने के मामले में दो और आरोपियो को किया काबू
रेवाड़ी गैंगरेप के मामले को लेकर गठित की गई एसआईटी की प्रमुख नूंह एसपी नाजनीन भसीन ने कहा कि इस पूरे मामले को 240 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझा लिया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में छटे आरोपी नवीन उर्फ निक्कू को भी उड़ीसा से गिरफ्तार कर लाया गया है। जिसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इसके अलावा एसआईटी ने आरोपी पंकज व मनीष को रुपये, बाईक व खाने पीने के सामान सहित सुरक्षित स्थान पर पनाह देने के मामले में महेन्दरगढ़ निवासी अभिषेक व राजस्थान के गांव नुनिया निवासी मंजीत को भी मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया गया है। इन्हें भी मंगलवार को ही अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिमांड पर चल रहे आरोपी नीशू को आज अदालत में पेश किया गया वहा से उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसआईटी प्रमुख ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए जल्द से जल्द चालान भी पेश किया जाएगा। उन्होने  बताया कि इस वारदात को सुलझाने के लिए जांच टीम, एसएफएल, रेडिंग पार्टी, साईबर सैल, कोर्ट के  लिए अलग-अलग टीमों बनाकर काम किया गया। इसके अलावा हमारे जवान इस केस को सुलझाने के लिए तेज बुखार होने के बाद भी बगैर दवाई लिए जुटे रहे। इस पूरे मामले में लीगल राय लेकर उसके तहत कार्रवाई की गई। एसआईटी प्रमुख ने बताया कि इस केस में गठित एसआईटी में शामिल महेन्द्रगढ़ डीएसपी सत्येन्द्र, रेवाड़ी डीएसपी सतपाल, रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विद्या सागर, नूंह स्पेशल स्टाफ इंचार्ज नरेश कुमार, स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश नूंह, इंस्पेक्टर अनिल कुमार स्पेशल स्टाफ-2 नूंह, प्रॉसिक्यूशन सेल इंस्पेक्टर सोहनपाल के अलावा साईबर सैल नूंह के इंचार्ज एएसआई सुरेश का अहम रोल रहा है। उन्होंने सभी टीमो के इंचार्ज व जवानों की पीठ थपथपाई ओर उनका धन्यवाद किया तथा सभी टीमों व उनके सहयोग करने वाले सभी जवानों के रिवॉर्ड के लिए पुलिस महानिदेशक हरियाणा को लिखा गया है।

Comments