खास खबर:ओवरलोडिंग को लेकर सतर्क नजर आई फिरोजपुर झिरका पुलिस, बोले फिरोजपुर झिरका डीएसपी ब्रहम सिंह ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई।

ताक़त क़लम की न्यूज़, ख़बरे बेबाक़, सच्चे तीखे तेवरों के साथ।
(बिलाल अहमद)
ब्यूरो रिपोर्ट नूह मेवात।
खास खबर:ओवरलोडिंग को लेकर सतर्क नजर आई फिरोजपुर झिरका पुलिस, बोले फिरोजपुर झिरका डीएसपी ब्रहम सिंह ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई।


फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस ने ओवरलोडिंग को लेकर लगाम लगानी शुरू कर दी है। तेज गति से फर्राटा भरने वाले ओवरलोड डंपर अब धीमी गति में अंडर लोड नजर आएंगे। फिरोजपुर झिरका पुलिस किसी भी हाल में ओवरलोड वाहनों को गुजरने नहीं देगी।
साफ तौर पर कहा जाए मेवात फिरोजपुर झिरका पुलिस के जवानों ने ओवरलोडिंग को लेकर अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।
आज भी कई ओवरलोड वाहनों के चालान करने के साथ साथ इंपाउंड भी किया गया।
फिरोजपुर झिरका थाने के सामने बनाए हुए नाके पर 24 घंटे पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है जो ओवरलोड वाहनों को बिल्कुल भी गुजरने नहीं देंगे।

नियमों का उल्लंघन करने वाले ओवरलोड वाहन मालिकों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करने का मूड में है।

क्या कहते हैं डीएसपी फिरोजपुर झिरका:

वहीं इस मामले में फिरोजपुर झिरका डीएसपी श्री ब्रहम सिंह पोसवाल का कहना है ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे वाहनों को चालान करने के साथ साथ ही बंद किया जाएगा।
ओवरलोडिंग मामले में कमी कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मेवात पुलिस कप्तान श्रीमती नाज़नीन भसीन के आदेशों की पूर्ण रूप से पालना की जाएगी।

Comments