खास खबर:ईमानदार,लेडी सिंघम मेवात पुलिस कप्तान नाज़नीन भसीन ने कायम की मिसाल, अब से पहले मेवात में किसी एसपी ने नहीं लिया इतना सराहनीय फैसला।

ताक़त क़लम की न्यूज़
ख़बरे बेबाक़,सच्चे तीखे तेवरों के साथ।
(बिलाल अहमद)
ब्यूरो रिपोर्ट नूह मेवात।
खास खबर:SIT प्रमुख नूह पुलिस कप्तान श्रीमती नाज़नीन भसीन व उनकी टीम का फैसला वास्तव में सराहनीय, रेवाड़ी गैंग रेप की गुत्थी जल्द सुलझा ने पर हरियाणा सरकार द्वारा दी गई राशि 1लाख 75 हजार रुपये जरूरतमंद गरीब बच्चों की शिक्षा पर खर्च किए जाएंगे।

 ईमानदार,लेडी सिंघम मेवात पुलिस कप्तान नाज़नीन भसीन ने कायम की मिसाल, अब से पहले मेवात में किसी एसपी ने नहीं लिया इतना सराहनीय फैसला।

रेवाड़ी गैंग रेप कांड में एसआईटी प्रमुख व मेवात जिले की तेज तर्रार ईमानदार   तुरंत एक्शन लेने वाली लेडी सिंघम पुलिस कप्तान श्रीमती नाज़नीन भसीन व उनकी टीम द्वारा पूरी मेहनत कर दिन रात एक कर दिया था।
वही महज 248 घण्टे में घटना के मुख्य आरोपियों सहित इनको पनाह देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की थी।
एसआईटी प्रमुख मेवात एसपी नाज़नीन भसीन की टीम की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है।
टीम द्वारा सराहनीय कार्य के लिए हरियाणा सरकार द्वारा इनाम के तौर पर 1लाख75 हजार रुपये दिए गए।

इनामी राशि को लेकर रेवाड़ी गैंग रेप कांड की एसआईटी प्रमुख व मेवात जिले की ईमानदार पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन वह उनकी टीम ने लिया अहम फ़ैसला:

हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली इनामी राशि के बारे में  एसआईटी प्रमुख नाज़नीन भसीन व उनकी टीम ने अहम फैसला लिया है जिसकी सराहना जितनी की जाए उतनी कम है।
नूह पुलिस लाइन में की गई मीटिंग के दौरान एसआईटी प्रमुख नाज़नीन भसीन उनकी टीम ने सरकार द्वारा सराहनीय कार्य करने पर दी गई राशि 1 लाख 75 हजार  रुपयों को गरीब मजलूम जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने का निर्णय लिया है।
मेवात पुलिस कप्तान नाज़नीन भसीन उनकी टीम ने इस प्रकार का सराहनीय फैसला लेकर इंसानियत की एक बहुत बड़ी मिसाल कायम की है।
 जो मेवात जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Comments