खास खबर:मिसाल संस्था की तरफ से पुनहाना सूचना केंद्र पर किया गया कार्यशाला का आयोजन, दी गई सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी।

ताक़त क़लम की न्यूज
ख़बरे बेबाक़, सच्चे तीखे तेवरों के साथ।
(बिलाल अहमद)
ब्यूरो रिपोर्ट नूह मेवात।
खास खबर:मिसाल संस्था की तरफ से पुनहाना सूचना केंद्र पर  किया गया कार्यशाला का आयोजन, दी गई सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी।

 आज मिसाल संस्था की तरफ से पुन्हना मे संचालित मिसाल सूचना केंद्र पुन्हना मे  सरकारी योजनाओ की  जानकारी देने के  लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ,नासिर अली मिसाल राज्य संयोजक हरियाणा ने गरीब योजनाओं से वंचित परिवारो को  सरकार की कई दर्जन योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी.नासिर अली मिसाल राज्य संयोजक हरियाणा ने गांव के सभी लोगो को मिसाल के कार्यो के बारे में और मिसाल सूचना केंद्र और हब  के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि समाज के सभी पात्र लोगो के लिए हमारी संस्था हमेशा आपके साथ है. हम चाहते हैं कि हमारे कार्यक्रम से सभी समुदाय के लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो  सके और आप भी समाज के अन्य लोगो के बराबर आ कर अपनी हक़ और अधिकार ले सके , और साथ ही समाज की गुरबत की जिंदगी से निकलने में तालीम शिक्षा  कितनी महत्वपूर्ण है उसके बारे में भी विस्तार से बताया , शिक्षा का सुधार करने के लिये  पेमा खेडा गाँव मे मिसाल के तरफ मिसाल तालीम सेंटर को संचालित किया गया है जिससे गरिब होने के कारण जो बच्चे अच्छी शिक्षा नही ले पाते है और ड्राफ्ट आउट होकर घर बैठ जाते है और वो नसे या बाल मजदूर के शिकार हो जाते है उन परिवारो को  हमारा मकसद है कि वो  अपने बच्चों को पढाएं और समाज को एक नई दिशा दी जा सके.
इस प्रोग्राम में लगभग 30-35 लोगो ने हिस्सा लिया, जिसमे राशनकार्ड, मजदूर कार्ड, विधवा पेंशन, बुजुर्ग पेंशन, बच्चों की पेंशन योजनाओ के बारे में, BPL आवास और घर बनाने के प्लाट, बाल संरक्षण योजना (बेसहारा, सजा काटने वाले मुजलिम के बच्चों को), बच्चों को स्कूल में दाखिला, सभी प्रकार के पेंशन, श्रम कार्ड का पंजीकरण और 22 योजनाओं की जानकारी, सामुदायिक भवन, शादी अनुदान, स्वास्थ्य की जानकारी दी गई और कहा गया कि किसी को भी कोई परेशानी हो उनकी  मदद के लिये हमारी मिसाल परिवार हर दम तैयार है।

Comments