खास खबर:राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका में आयोजित की गई खंड स्तर पर गणित व विज्ञान की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता।

ताक़त क़लम की न्यूज़
ख़बरे बेबाक़, सच्चे तीखे तेवरों के साथ।
(बिलाल अहमद)
ब्यूरो रिपोर्ट नूह मेवात।
खास खबर:राजकीय कन्या  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका में  आयोजित की गई खंड स्तर पर गणित व विज्ञान की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता।

 शिक्षा विभाग द्वारा आज राजकीय कन्या वरिष्ट मा.विद्यालय में फिरोजपुर-झिरका में खंड स्तरीय विज्ञान एवं गणित प्रश्रोत्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी सरकारी स्कूल व गैर सरकारी के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता जिला प्रशासन द्वारा शहीद भगत सिंह की याद में प्रतिवर्ष करवाई जाती है।
    इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रुप जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेश सरोहा ने भाग लिया। उन्होंने सभी स्कूली छात्रों को कहा कि पढ़ाई में अपना पूरा ध्यान दे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दो समूह ए-6 से कक्षा 8वीं तथा समूह बी 9वीं से 12 वी तक बच्चें उपस्थित रहें। कार्यक्रम में 9 वीं से 12वीं तक की 9 टीमों ने भाग लिया तथा 6 से कक्षा 8वीं 12 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि शहीद भगत सिंह टीम, राजगुरु, सुखेदव,उधम सिंह,सुभाष चन्द्र बोस, लक्ष्मीवाई, विरसा मुड़ा, असफाक उल्ला, रामप्रसाद टीमों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम  की इंचार्ज कुसुम मलिक ने स्कूली बच्चों प्रशन पूछे जिसमें काफी बच्चों ने सही जवाब दिया। इस मौके पर मुख्यतिथि ने प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।
    इस मौके पर मौ.इकबाल, रामसिंह, हरिओम गोयल, बाबूलाल वर्मा,डा. पवन सहित अन्य स्कूली अध्यापकगण व स्कूली बच्चें मौजूद रहें।

Comments