खास खबर:राजकीय उच्च माध्यमिक हरसाना की विजेता टीम को मीली ट्राफी।

ताक़त क़लम की न्यूज,ख़बरे बेबाक़, सच्चे तीखे तेवरों के साथ।
खास खबर:राजकीय उच्च माध्यमिक हरसाना की विजेता टीम को मीली ट्राफी।
(अमित भरद्वाज)अलवर/ रामगढ़
रामगढ़ अलवर क्षेत्र के कस्बा अलावडा में चल रही सीनियर सेकेंड्री एवं सैकेड्री स्कूल, 17वर्षिय 63वीं क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्राफी विजेता प्रथम स्थान टीम सीनियर सेकेंड्री स्कूल हरसाना की रही। द्वितिय स्थान पर स्टेप बाई स्टेप अलवर एवं तृतीय स्थान पर रामलीला पाई स्कूल अलवर की रही।
पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। समापन अवसर पर कस्बे के भामाशाहों और एसडीएमसी की तरह से टिमों को गोल्ड,सिल्वर वाले कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टीमों के साथ साथ मैं आप सीरीज खेमचंद सीनियर सेकेंड्री स्कूल हरसाना को सील्ड देकर सम्मानित किया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले सरपंच जसवीर कौर, ताहिर खान,बिहारी सैनी, कुंदन लाल पहाड़िया,रामकरण, ओमप्रकाश सिंहल,हेमंत कुमार, महेंद्र वर्मा,पिसोरा सिंह,गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान चरणजीत सिंह, राजेंद्र शर्मा,पूर्ण चौधरी, रविन्द्र शर्मा का शाला विकास समिति की तरफ से सम्मान किया गया।
इनके अलावा भुवनेश्वर शर्मा मुख्य निर्णायक,फजरू खां, मुकेश मीणा,संतोष शर्मा, खेमचंद,पुष्करदत्त, धर्मेन्द्र सैनी, पुष्पेंद्र सिंह,गोपाल शरण शर्मा, रामलाल तिवाड़ी,जगदीश वर्मा, खेमचंद चौधरी, निर्णायकों मुख्य पर्यवेक्षक सतपाल सिंह सहित देवकीनंदन कालरा,रविन्द्र गहलोत एवं बाबूलाल शर्मा का स्वागत माल्यार्पण कर साफा बांध कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य किसन सिंह सागर,शिवलाल सैनी,हर्षित गेरा,मनोज खंडेलवाल,गुरनाम सिंह,ज्योति रेखारी,मदन मुखीजा, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments