खास खबर:पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 7अक्टूबर को करनाल में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के आवाहन पर फिरोजपुर झिरका प्रशासनिक कार्यालय में अध्यापक संघ की मीटिग का आयोजन।

ताक़त क़लम की न्यूज़
ख़बरे बेबाक़, सच्चे तीखे तेवरों के साथ।
खास खबर:पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 7अक्टूबर को करनाल में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के आवाहन पर फिरोजपुर झिरका प्रशासनिक कार्यालय में अध्यापक संघ की मीटिग का आयोजन।

फिरोजपुर झिरका
(साजिद हुसैन)
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 7अक्टूबर को करनाल में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के आवाहन पर फिरोजपुर झिरका प्रशासनिक कार्यालय में अध्यापक संघ की मीटिग का आयोजन किया गया! जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष उमरदीन ने की!जिसमे 7 अक्टूबर को करनाल में होने वाली पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पेंशन अधिकार रैली को सफल बनाने का आवाहन किया!ओर उन्होंने कहा कि सांसद व विधायक एक दिन के लिए भी निर्वाचित होने पर पेंशन के अधिकारी हो जाते है और कर्मचारी 25,30,35 साल के बाद भी पेंशन से वंचित क्यों अगर एन0पी0एस0 इतनी अच्छी योजना है तो सांसद और विधायक इसे क्यों नही अपनाते लोकतंत्र में समानता का हक है पर पेंशन के मामले हम असमानता क्यों!उन्होंने कहा कि जनवरी 2016 एवमं उसके बाद नियुक्ति हुए कर्मचारी को पुरानी पेंशन बहाली हेतु देश के सभी राज्यों में NMOPS ने अपनी मुहिम चला रखी है!

Comments