खास ख़बर:मेवात के मांड़ीखेड़ा में बनेगा 300 बैड का अस्पताल और 100 बैड का ट्रामा सेंटर मेवात के लोगों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे बधाई संदेश मेवात आरटीआइ मंच के जन आंदोलनों की बदौलत मिली बड़ी सौगात।

ताक़त क़लम की न्यूज़
ख़बरे बेबाक़,सच्चे तीखे तेवरों के साथ।
(बिलाल अहमद)
ब्यूरो रिपोर्ट नूह मेवात।
खास ख़बर:मेवात के मांड़ीखेड़ा में बनेगा 300 बैड का अस्पताल और 100 बैड का ट्रामा सेंटर
मेवात के लोगों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे बधाई संदेश
मेवात आरटीआइ मंच के जन आंदोलनों की बदौलत मिली बड़ी सौगात।


भारत के सबसे पिछड़े जिले नूंह (मेवात) को देश के अग्रणी जिलों में लाने के लिए भारत सरकार की महामुहिम रंग लाने लगी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने नीति आयोग के साथ मिलकर मेवात क्षेत्र के मंाडीखेड़ा में 400 बैड का अस्पताल बनाने को मंजूरी दे दी है। जिसमें 100 बैड का ट्रामा सेंटर भी शामिल है। इस आदेश की प्रतियां हरियाणा सरकार को भारत सरकार ने 17 जुलाई में भेज दी थी। ये आदेश नूंह जिले के आलाधिकारियों को भी मिल चुके हैं। खास बात यह है कि इस परियोजना को सिरे चढ़ाने में मेवात की सामाजिक संस्था मेवात आरटीआइ मंच का अहम योगदान रहा है। जिले में पहले से ही नूंह के नजदीक नलहड़ गांव में 500 बैड का अस्पताल मेडिक़ल कॉलेज में बना हुआ है। जबकि नूंह शहर में 50 बैड का अस्पताल सामुदासिक स्वास्थ्य केंद्र में बना हुआ है। जिससे आसपास के 200 गांवों को बेहतर सुविधाऐं मिल रही हैं। इसके अलावा मेवात की राजधानी बडक़ली चौक के निकट मांड़ीखेड़ा गांव में 100 बैड का अस्पताल बना हुआ है। जिसमें आज भी 80 बैड ही लग पा रहें है। आने वाले वक्त में मांड़ीखेड़ा में 100 के स्थान पर 300 बैड का आलीशान अस्पताल बनने जा रहा है और साथ में 100 बैड का अलग से ट्रामा सेंटर भी बनेगा। मेवात आरटीआइ मंच के संयोजक एंव समाज सुधारक राजुद्दीन ने बताया कि उनकी संस्था को भारत सरकार और हरियाणा सरकार की तरफ से पत्र मिला है जिसमें 400 बैड की सुविधाऐं मांडीखेड़ा के पुराने अस्पताल में दी जाएंगी। मांड़ीखेड़ा से जिले के पुन्हाना, नूंह और फिरोजपुर झिरका की दूरी बराबर पड़ती है। सुविधाऐं बढऩे से खून की कमी से जूझ रहे महिलाओं और बच्चों को छुटकारा मिलने की प्रबल संभावना है। क्योंकि अभी भी कुछ लोग मेडिक़ल कॉलेज में बने अस्पताल की बजाए मांड़ीखेड़ा में ही इलाज कराना पसंद करते हैं। समाज सुधारक राजुद्दीन ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का मेवात के उत्थान में विशेष योगदान रहा है। कई योजनाऐं भविष्य में आ रही है तो कई पर कार्य चल रहा है। वहीं जिला नूंह के सिविल सर्जन डॉक्टर राजीव बातिस ने बताया कि 300 बैड़ का अस्पताल और 100 बैड़ का ट्रामा सेंटर मंाड़ीखेड़ा में बनना है। जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में अमूलचूक परिवर्तन आएगा।

Comments