खास खबर:मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद लड्डू बांटकर धरना समाप्त किया

ताक़त क़लम की न्यूज़
ख़बरे बेबाक़, सच्चे तीखे तेवरों के साथ।
खास खबर:मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद लड्डू बांटकर धरना समाप्त किया


    सबीला जंग/नगीना

नगीना, 16 जुलाई। मेवात के नगीना में बडकली चौक पर पिछले 5 दिनों से चल रहे क्षेत्रवासियों के धरने को मुख्यमंत्री का मौखिक आश्वासन मिलने के बाद मेवात आरटीआई मंच ने सोमवार को समाप्त कर दिया गया है। धरने पर बैठे लोगों को लड्डू खिलाकर सीएम का संदेश सुनाया गया। अगर वरिष्ठ एक महीने के भीतर पूरी नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन धरना आरंभ होगा। फिर कोई अनहोनी होती है तो हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन जिम्मेदार रहेगा। वरिष्ठ समाजसेवी साहून खान मालब कहते है कि भूख हडताल पर 5 दिनों तक लोग बैठे रहे, ये घौषणा तो सीएम को किसान धन्यवाद रैली में ही कर देनी चाहिए थी। उन्होंने बताया नगीना ब्लॉक में नगरपालिका, अनाजमंडी, सीएचसी, बस अड्डा, पूर्ण तहसील, उपमंडल नहीं
बनाया गया है। ये सुविधाएं दूसरे सभी ब्लॉकों में मौजूद है। नगीना के गांव मांड़ीखेड़ा में बने जिला अस्पताल को 100 बैड से 300 बैड बनाने की आवश्यकता है। आरटीआई मंच संयोजक राजुुुुद्दीन ने बताया कि मांड़ीखेड़ा अस्पताल में जिला क्षयरोग केंद्र बनना चाहिए। जबकि हरियाणा के तमाम जिलों में ये सुविधा है। उन्होंने बताया कि जिले में प्रत्येक साल 300 से ज्यादा जानें केवल दुर्घटनाओं में चली जाती है। इन्हें ट्रामा सेंटर खोलकर रोका जा सकता है। उच्चतम न्यायालय ने बीते साल नवंबर में देश के तमाम जिलों में
ट्रामा सेंटर खोलने का आदेश राज्य सरकारों को दिया था। समाजसेवी धर्मवीर व युवा समाजसेवी राहुल कुमार ने कहा कि नगीना क्षेत्र की जायज मांगें है और धरना करना लोगों का हक है तथा आज तक बिना धरने के मेवात वालों को सरकारों ने कुछ नहीं दिया। पूर्व चेयरमैन याकूब मुरली ने कहा कि कांग्रेस राज में मेवात क्षेत्र में 5 हजार करोड से ज्यादा के विकास कार्य 9 वर्षों में किए गए थे। भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास का नारा तो देती है लेकिन नगीना के साथ विकास में भेदभाव करना नहीं छोडती। इस अवसर पर हाजी सुलेमान, पूर्व सरपंच जान
मोहम्मद, अलीम नम्बरदार, इशाक, मंजूर, ताहिर हुसैन खेडलीकलां ने भी अपने विचार रखे। आगे धरने की समाप्ति पर सैंकडों की तादाद में नगीना क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं समाज सुधारक राजुददीन ने बताया कि नगीना क्षेत्र की दर्जनों पुरानी मांगों व मेवात की अन्य मांगों को लेकर चल रहे धरने को फिलहाल एक महिने के लिए मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है। नगीना तिजारा सड़क का काम भी रूका हुआ है। बनारसी डिस्ट्रीब्यूट्री नहर में 15 साल से पानी नहीं आया है। सभी गांवों के तालाब आज भी सूखे हुए हैं। समाजसेवी अख्तर झारोकडी व  सामाजिक कार्यकर्ता इमरान चीकू अपने भाषण में कहा कि लोगों की भूख हड़ताल एवं धरना जाएज है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी अमन अहमद ने कहा कि पिछले 4 साल में नगीना ब्लॉक की सबसे ज्यादा विकास में अनदेखी हुई है। गांव में पीने का पानी और बिजली के लिए लोग तरस गए है। सरकार किसानों के लिए कोई नही नहीं बना रही है। जो नहर मौजूद है उसमें पानी नहीं आ रहा है।
फोटो: बडक़ली चौक पर क्षेत्र की मांगों को लेकर धरने के आखिरी दिन लोगों को संबोधित करते ।

Comments