खास खबर:सामाजिक संस्था SRS फाउंडेशन द्वारा जिले के लगभग 19 गांवों में चलाई जा रही हैं ग्रामीण कालीन कक्षाएं।

ताकत कलम की
खबरें बेबाक, सच्चे व तीखे तेवरों के साथ।
मुख्य सम्पादक बिलाल अहमद की रिपोर्ट।
 नूह,मेवात।
खास खबर:सामाजिक संस्था SRS फाउंडेशन द्वारा जिले के लगभग 19 गांवों में चलाई जा रही हैं ग्रामीण कालीन कक्षाएं।


  सामजिक संस्था एसआरएफ फाउडेशन द्वारा ग्रामीण शिक्षा कार्यक्रम के तहत जिले के 19 गांवों के 42 स्कूलों में से 20 स्कूलो में ग्रामीणकालीन कक्षाएं चलाई जा रही है। इस मौके पर आज जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह जाखड ने फिरोजपुर-नमक में समर कक्षाओं का अवलोकन किया तथा वौलनिटयर तरतीला को 0 से 5 तक गिनती का इस्तेमाल किया। उन्होंने इस विधि को सभी कक्षाओ में दोहारव कराने के आदेश दिए। जिससे की बच्चे आसानी से हिंदी व अग्रेजी का ज्ञान आसानी से प्राप्त कर सकें। इस दौरान उन्होंने सभी कक्षाओ के स्टुडेंट्स से विस्तृत मे वार्तालाप किया।  

Comments