खास खबर:नूह जिला लघु सचिवालय के सभागार में आज जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की हुई बैठक।

ताक़त कलम की न्यूज़
ख़बरे बेबाक,सच्चे व तीखे तेवरों के साथ।
(बिलाल अहमद)
मुख्य सम्पादक की रिपोर्ट।
खास खबर:नूह  जिला लघु सचिवालय के सभागार में आज जिला लोक संपर्क  एवं  कष्ट निवारण समिति की हुई बैठक।


लघु सचिवालय के सभागार में आज जिला लोक संपर्क एवं कष्ट
निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जन स्वास्थ्य
अभियांत्रिकी मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) बनवारी लाल ने की। उन्होंने एजेंडे में
शामिल 14 शिकायतों को मौके पर सुना तथा 09 शिकायतों का मौके पर निपटान किया और
05 शिकायतों में कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को
दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे इन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर लेते
हुए इनका तत्परता से समाधान करें तथा की गई कार्यावाही की रिपोट अगली बैठक मे
प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्द्ेश्य है कि जो भी शिकायत
एजेंडे में शामिल की गई है, उनका मौके पर निवारण होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत लंबित न रहें और शिकायत कर्ता को प्राथमिकता के
आधार पर न्याय मिले। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन्हें जो शिकायत संबंधी
जांच सौंपी जाए उसकी पूर्ण रुप से निष्पक्ष जांच करें और स्वयं मौके पर जा कर
उसे चैक करें और शिकायतों के निपटारा लंबित न करके प्राथिमकता के आधार पर
करें। उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों से  अपील की वे इस बैठक में अपनी रुची
दिखाए क्योकि सरकार ने आपको इस बैठक का सदस्य बनाया है। इसलिए बैठक की गरिमा
को समझते हुए और इलाके की सम्मयाओं को समाधान के लिए वे अपनी जिम्मेवारी समझते
हुए बैठक में हाजिर होना सुनिश्चत करें।
        बैठक में शिकायत अताउर रहमान निवासी लहवाडी के मामले में मंत्री ने
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 14 अगस्त को पोलीग्राफी स्टेट के लिए समय निश्चत कर
लिया गया है। अगली शिकायत गौपाल प्रधान, छज्जूराम निवासी खेड़ली कला खंड नगीना
की जिसमें मंत्री ने शिकातय कर्ता को ठोस सबूत देने को कहा। इसी प्रकार अगली
शिकायत राम स्वरुप प्रजापत, मंगल, महेशचन्द समस्त कुम्हार की शिकयत थी कि पौने
दो एकड़ भूमि कुम्हारान खदाना के नाम सरकार ने अलॉट की हुई है जिसमें मौजूदा
पंच ने अवैध कब्जा किया हुआ है। जिस पर मंत्री ने जांच के आदेश दिए है और पंच
के खिलाफ कार्यवाही के आदेश भी दिए है। अगली शिकायत राम अवतार सिंगला निवासी
नगीना की है खंड नगीना में मनरेगा स्कीम के तहत 2017-18 में जो कार्य
डब्लू.बी.एम. से जो रास्ते हुए है। इस पर मंत्री ने जांच कर कार्यवाही के आदेश
दिए है। इसी कड़ी में अगली शिकायत वसीम खान की शिकायत है कि नई की बड़ी जुम्मा
मस्जिद से पी.डब्ल्यू.डी. सड़क नहेदा वाली तक निर्माण कार्य में सरपंच ने
घटिया व खराब टाईल लगाकर निर्माण कराया है। इस बारे में जिला विकास एवं पंचायत
अधिकारी ने कहा कि सैंपल ले लिया गया है। मंत्री ने कहा कि फाईनल रिपोर्ट आने
के बाद कार्यवाही की जाएगी और कमेटी के एक सदस्य को इस बारे में रिपोर्ट देने
को कहा है। इसी कड़ी में अगली शिकयत महेन्द्र नाथ, हरिशचंद की शिकायत थी कि
नूंह ड्रैन की खुदाई में चला गया है सन 1963 से हमारा रक्बे है। इस बारे में
मंत्री ने जिला राजस्व अधिकरी को जांच के आदेश दिए है।
     इस अवसर पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, नूंह के विधायक जाकिर हुसैन,
गौ-सेवा आयोग के चैयरमैन भानीराम मंगला, उपायुक्त पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक
नाजनीन भसीन, एसडीएम नूंह  प्रीति,एवं रीगन कुमार एसडीएम नूंह, एसडीएम फि
रोजपुर-झिरका गजेन्द्र सिंह, पुन्हाना के एसडीएम जितेंद्र गर्ग, नगराधीश
प्रदीप अहलावत, जिला राजस्व अधिकरी बस्तीराम, तहसीलदार नूंह अनिल कुमार, भाजपा
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य, भाजपा युवा जिला अध्यक्ष बीरपाल, भाजपा
नेता कवंर संजय सिंह, चैयरमैन जाहिद हुसैन,पूर्व जिला अध्यक्ष रामअवतार
सिंगला, आलम उर्फ मुड़ल, सहित अन्य भाजपा नेता व अधिकारी गण मौजूद थे।

Comments