खास खबर:पुलिस कप्तान हो तो ऐसा राजस्थान अलवर जिला पुलिस कप्तान राहुल प्रकाश ने दिखाई दरियादिली, उत्कृष्ट कार्य करने पर दो रिक्शा चालकों को किया सम्मानित।

ताक़त क़लम की
खबरें बेबाक़,सच्चे व तीखे तेवरों के साथ।
अलवर,राजस्थान
ब्यूरो रिपोर्ट।
खास खबर:पुलिस कप्तान हो तो ऐसा राजस्थान अलवर जिला पुलिस कप्तान राहुल प्रकाश ने दिखाई दरियादिली, उत्कृष्ट कार्य करने पर दो रिक्शा चालकों को किया सम्मानित।

जी हां पुलिस कप्तान हो तो ऐसा की जैसा दरियादिल इंसान राजस्थान अलवर जिले का पुलिस कप्तान श्री राहुल प्रकाश है।
मामला बीते सोमवार का है अलवर नंगली सर्किल ATM से बुजुर्ग ज्ञानचंद ₹15000 निकाल कर ला रहा था तभी चालबाज एक ठग ने बुजुर्ग से पैसे गिनने की बात करें बुजुर्ग को नकली नोट थमा दिए और वहां से फरार हो गया जैसे ही बुजुर्ग ने अपनी आपबीती लोगों को बताई तो दो रिक्शाचालक गुरमीत के लक्ष्मण ने देर ना करते हुए तुरंत ठग का पीछा किया।
तथा कुछ ही दूरी पर बुजुर्ग से रुपए ठगने वाले युवकों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जैसे ही इस उत्कृष्ट कार्य की अलवर पुलिस कप्तान श्री राहुल प्रकाश को लगी तो पुलिस कप्तान ने दोनों रिक्शाचालकों को अपने कार्यालय बुलाकर दोनों रिक्शा चालकों को दो-दो हजार रुपए देकर सम्मानित किया।
तथा जिले के लोगों से अपील की अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करें ताकि अपराध पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाया जा सके।

Comments