खास खबर:80 फीट गहरे कुए में गिरा दो साल का मासूम, आतम खान ने बचाई उतरकर जान ।

ताकत कलम की
खबरें बेबाक, सच्चे व तीखे तेवरों के साथ।
(बिलाल अहमद)
मुख्य सम्पादक की रिपोर्ट।
नूह मेवात,फिरोजपुर झिरका
खास खबर:80 फीट गहरे कुए में गिरा दो साल का मासूम, आतम खान ने बचाई उतरकर जान ।

 फिरोजपुर झिरका  बृहस्पतिवार की शाम शहर के एक 400 साल पुराने करीब 80 फीट गहरे कुए में दो साल का मासूम जा गिरा। कुए में गिरने से मासूम की जान आफत में आ गई। गनीमत रही कि कुआ सूखा हुआ था। बच्चे के कुए में गिरते ही अफरा तफरी मच गई। लोग मदद के लिए शोर मचाने लगे तभी मासूम पर्व जैन के लिए फरिश्ता बनकर आया आतम खान अपनी जान जोखिम में डालकर कुए में उतर गया और बच्चे को रस्सी के सहारे सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना के बाद यहां एक कहावत चरितार्थ होती नजर आई कि जाको राखे साइंया मार सके न कोई। मतलब बच्चे के शरीर पर एक भी चोट के निशान नहीं थे। उधर मौत के कुए से बच्चे के सकुशल बाहर निकलने के चलते मासूम के मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं है। पूरा परिवार आतम खान की बहादुरी और उसके बच्चे को बचाने में मदद करने के लिए उसका अहसान नहीं उतार पा रहा है। इसके अलावा भी क्षेत्र के लोगों ने आतम खान की बहादुरी की प्रशंसा की है।
जानकारी के अनुसार विपिन जैन का दो साल का मासूम पर्व जैन अपनी दादी के साथ खेल रहा था। इसी बीच अचानक बच्चा कुए में जा गिरा। जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। तभी आतम खान मदद के लिए कुए में उतरा और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को कुए से बाहर निकाल लिया। आतम खान ने बताया कि कुए में हल्की मात्रा में जहरीली गैस मौजूद थी। वो खुद मुंह पर कपड़ा बांधकर उतरे थे लेकिन उसे ताज्जुब है कि बच्चा कुए में जीवित रहा और उसे जरा भी चोट नहीं आई। बता दें कि चार दिन पहले गांव मनियाबास में दो युवकों की कुए में नहाते समय जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई थी। लेकिन आतम खान ने अपनी जान जोखिम में डाल मासूम बच्चे को बचाकर इंसानियत को जीवित रखने का काम किया है। उनके इसके अथक प्रयास कि इलाके में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।

Comments