खास खबर:करीब 15 साल से अदालत से उद्घोषित चल रहे आरोपी को फिरोजपुर झिरका सीआईए इंचार्ज भरत सिंह की टीम ने दबोचकर भेजा जैल।

ताक़त कलम की
ख़बरे बेबाक, सच्चे तीखे तेवरों के साथ।
(बिलाल अहमद)
ब्यूरो रिपोर्ट नूह मेवात।
खास खबर:करीब 15 साल से अदालत से उद्घोषित चल रहे आरोपी को फिरोजपुर झिरका सीआईए इंचार्ज भरत सिंह की टीम ने दबोचकर भेजा जैल।

फिरोजपुर झिरका अपराध शाखा टीम ने करीब 15 साल से अदालत से उद्घोषित चल रहे आरोपी को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार रफीक पुत्र सकरु निवासी घटवासन थाना पुन्हाना किसी काम से फिरोजपुर झिरका आया हुआ था।
फिरोजपुर झिरका सीआईए इंचार्ज भरत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली उक्त आरोपी अदालत द्वारा करीब 15 साल से फरार चल रहा है तथा पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा है।
सीआईए इंचार्ज भरत सिंह ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एक टीम गठित कर बताई हुई जगह पर तुरंत छापेमारी की सीआईए के जवानों को देखते उक्त आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। करीब पहले से ही पूरी तरह तैनात फिरोजपुर झिरका सीआईए के जवानों ने उक्त आरोपी को दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग से धर दबोचा।
सीआईए इंचार्ज फिरोजपुर झिरका भरत सिंह ने बताया क्राइम डायरी देखने के बाद पता चला उक्त आरोपी पर वर्ष 2000 में चोरी वर्ष 2002 में गौ तस्करी हत्या का मामला दर्ज था जिसमें उक्त आरोपी करीब 15 साल से पीओ चल रहा था।
आरोपी को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Comments