खास खबर:जनसेवक राजुद्दीन की देन फिरोजपुर झिरका में सरकारी कॉलेज व मांड़ीखेड़ा का जिला ट्रैफिक थाना

ताक़त क़लम की न्यूज़(बिलाल अहमद)
ब्यूरो रिपोर्ट नूह मेवात।
खास खबर:जनसेवक राजुद्दीन की देन फिरोजपुर झिरका में सरकारी कॉलेज व मांड़ीखेड़ा का जिला ट्रैफिक थाना

दर्जनों बार समाजसेवी राजुद्दीन ने बडकली चौक, नगीना व मांड़ीखेड़ा में किए धरने प्रदर्शन व अनशन

मेवात, (16 नवंबर 2018)। राजस्थान के अलवर, भरतपुर और हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम व नूंह जिले तक फैला मेवात क्षेत्र अब तरक्की करना लगा है। इस श्रेय भाजपा व कांग्रेस सरकार के अलावा कुछ सामाजिक संगठनों व लोगों को जाता है। लेकिन पिछले करीब दो दशक से मेवात क्षेत्र की मांगों को परवान चढ़ाने में एक चेहरा सबसे अधिक सुर्खियों में रहा है। उस मेवात रत्न का नाम कर्मयोद्धा श्री राजुद्दीन है। उन्हीं की बदौलत फिरोजपुर झिरका में पहला सरकारी कॉलेज  व मांड़ीखेड़ा में जिला यातायात पुलिस थाना बना है। इसके लिए मशहूर स्वयंसेवी सामाजिक संस्था मेवात आरटीआई मंच के संयोजक व मेवात के प्रसिद्ध जनसेवी श्री राजुद्दीन मेव ने दर्जनों बार धरना-प्रदर्शन, ज्ञापन, अनशन, कैंडल मार्च, रैली निकाली है। मेवातवासी उनके संघर्ष को कभी भूल नहीं सकते हैं। खासबात यह है कि श्री राजुद्दीन जंग ने सबसे पहले अपने दम पर छह दिन गोहरवाली चौक में धरना 2013 फरवरी में किया था। तभी 7 अक्तूबर 2013 को नगीना कस्बा में 16 मई 1960 में बने प्राईमरी हैल्थ सेंटर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया। इसी परिसर में मैडिकल कॉलेज का ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 2016 में मंजूर कराया। वहीं पीएचसी पिनंगवा व तावडू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड कराई। नगीना को बिजली निगम का उपमंडल, बाजीदपुर हाईस्कूल को 12वीं का दर्जा, नगीना कन्या हाईस्कूल को 12वीं का दर्जा व बाइट, मांड़ीखेड़ा गांव में जिला यातायात पुलिस थाना, मांड़ीखेड़ा गांव में सन् 1969 में बने हाईस्कूल को 12 वीं का दर्जा, मांड़ीखेड़ा अस्पताल को 100 से 300 बेड का दर्जा, मांड़ीखेड़ा अस्पताल में 100 बेड ट्राम सेंटर मंजूर कराया। मेवात इलाके की सबसे बड़ी मांग नगीना से तिजारा सड़क का निर्माण कार्य शुरु कराना, मढ़ी व खानपुरघाटी में एमडीए स्कूल खोलने का संघर्ष हो या फिर बड़कली चौक बस अड्डा, सार्वजनिक शौचालय हो सभी मंजूरी व निर्माण कराया। मांड़ीखेड़ा अस्पताल को हाॅट लाइन से जुड़वाया। अल आफिया में एएनएम व जीएनएम स्कूल स्वीकृत व निर्माण कराया। पुन्हाना व तावडू को उपमंडल बनना, इंडरी व पिनगवां को खंड बनाना। मांड़ीखेड़ा अस्पताल में ब्लड बैंक बनाने के लिए अभियान चलाए। फिलहाल सोहना से बडकली चौक वाया अलवर हाइवे चौडीकरण व ट्रामा सेंटर की मांग उठा रहे हैं। वहीं रावली, साकरस, उमरा, इंडरी, मालब-आकेड़ा, छारोड़ा पीएचसी    बनवाने, पिनगवां व इंडरी को उप तहसील बनाने तथा नगीना में उपमंडल, नगरपालिका, अनाजमंडी, पूर्ण तहसील, नए बैंक, सीएचसी भवन-स्टाफ, बस अड्डा निर्माण के अलावा नगीना में यूनिवर्सिटी व ड्राइविंग कॉलेज की  मांग भी जोरशोर से उठा रहे हैं। वहीं से मेवात रेल, मेवात केनाल, मेवात विश्वविद्यालय, कोटला झील की मांग भी उठाई है। पिनगवां में कॉलेज का मुद्दा भी उठाया है। सैनिक बोर्ड, सैनिक स्कूल, दूसरा नवोदय विद्यालय, स्पोर्ट्स स्कूल, नगीना पुनहाना वाला होडल रोड फोरलेन की भी मांग उठाई है। उल्लेखनीय है कि श्री राजुद्दीन मेवात क्षेत्र के जानेमाने क्रिकेटर, आरटीआई कार्यकर्ता रहे हैं। उसके अलावा वह मेवात के इतिहास में ऐसे मशहूर पत्रकार हैं जिनकी खबरें जयपुर, भरतपुर, अलवर, तिजारा, नूंह, नगीना व फिरोजपुर झिरका की डेडलाइन से  अखबार में छप चुकी हैं।उन्होंने निडर, निष्पक्ष, बगैर लालच के पत्रकारिता करके अपना लौहा मनवाया है। जनसेवा में सबसे मशहूर शख्सियत बनकर उभरे है। उनके बारे सैकड़ों बातें और हैं जिनका जिक्र  कभी करेंगे। शनिवार 17 नवंबर 2018 को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री बीएस सिंधू मांड़ीखेड़ा गांव में जिला यातायात पुलिस थाना का उद्घाटन करेंगे। वहीं 19 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर झिरका कॉलेज की आधारशिला रहेंगे।

Comments