खास खबर:नूह जिले की ईमानदार तेज तर्रार, बेबाक एसपी नाज़नीन भसीन का ऐलान, अपराधियों को शरण देने वाले लोगों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कानूनी कार्रवाई।

ताक़त क़लम की न्यूज़
ख़बरे बेबाक़ सच्चे तीखे तेवरों के साथ।
(बिलाल अहमद)
ब्यूरो रिपोर्ट नूह मेवात।
खास खबर:नूह जिले की ईमानदार तेज तर्रार, बेबाक एसपी नाज़नीन भसीन का ऐलान, अपराधियों को शरण देने वाले लोगों के खिलाफ  की जाएगी कड़ी कानूनी कार्रवाई।

जिले में अपराधी वह अपराधियों को शरण देने वाले लोग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
ऐसा कहना है मेवात जिले में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में अपनी बेबाकी, ईमानदारी, तेजतरारी तुरंत एक्शन लेने वाली लेडी सिंघम के नाम से पहचान बनाने वाली मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीम का।

हम आपको बता दें नूह मेवात एसपी नाज़नीन भसीन ने जहां एक और भ्रष्टाचार, अपराध,गोकशी,महिला अत्याचार जैसे संगीन अपराधों पर संपूर्ण तरीके से लगाम लगाने का कार्य किया।
तथा आरोपियो की माननीय अदालत द्वारा विचाराधीन मामलों में खुद पैरवी कर ज्यादा से ज्यादा सजा व जुर्माना भी कराया।

अपनी बेबाकी ईमानदारी  कड़े तेवरों के कारण जानी जाने वाली तुरंत एक्शन लेने वाली लेडी सिंघम मेवात पुलिस कप्तान नाज़नीन भसीन ने अपराध करने वाले अपराधियों व उनको शरण देने वाले लोगों पर बड़ी कानूनी  कार्यवाही का मन बना लिया है।
मेवात पुलिस ऐसे लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
ऐसे लोगों के खिलाफ हर हाल में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अपराधियों को ना दे शरण बल्कि उन्हें पकड़वाने के लिए जिले के लोग करें पुलिस की मदद:

मेवात पुलिस कप्तान श्रीमती नाजनीन भसीन ने जिले के लोगों से पुलिस सहयोग की अपील की है।
 उन्होंने कहा है पुलिस पब्लिक के आपसी तालमेल से जिले में अपराध पर संपूर्ण तरीके से लगाम लगाई जा सकती है।
जिले के लोग अपराधियों को बिल्कुल भी शरण ना दें बल्कि उन्हें पकड़वाने में पुलिस की मदद करें।

Comments