खास खबर:पुन्हाना बिसरू में पानी की किल्लत लोग परेशान।

ताक़त कलम की
ख़बरे बेबाक, सच्चे व तीखे तेवरों के साथ।
(बिलाल अहमद)
मुख्य संपादक की रिपोर्ट।
मेवात, पुन्हाना।
खास खबर:पुन्हाना बिसरू में पानी की किल्लत लोग परेशान।

गर्मी के मौसम में बिसरू में जल संकट गहराता जा रहा है। इस भीषण गर्मी में रात के समय भी महिला बच्चे पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। रही सही कसर बिजली विभाग कर रहा है। दिन में पर्याप्त बिजली ना आने पर लोगो को रात में भी पानी भरना पड़ रहा है। युवा कांग्रेस जिला महासचिव तौसिफ खान बिसरू, नदीम क़ुरैशी, विनोद कुमार, वसीम खान,  वासिद अली, मंगतू राम, रजनी, खातून, सबीला इत्यादि का कहना है कि पिछले कुछ सालों से भु जल स्तर लगातार तेजी के साथ नीचे जा रहा है व लोगो के सामने जल संकट पैदा हो रहा है विभाग को लोगो की समस्या को ध्यान में रखते हुए पानी के टैंकर गाव में भेजने चाहिए ताकि लोगो को पानी के लिए भटकना ना पड़े।तौसिफ खान बिसरू व नदीम क़ुरैशी का कहना है कि अगर बिसरु में जल्द से जल्द विभाग ने पानी की समस्या का समाधान नही किया तो ग्रामीण पर्दशन करने से भी पीछे नही हटेंगे ।

Comments