खास खबर:मेवात चांदडाका चौकी अंतर्गत ओवरलोड को लेकर गंभीर नहीं है, पुलिस के जवान

ताक़त क़लम की न्यूज़
ख़बरे बेबाक़, सच्चे तीखे तेवरों के साथ।
(बिलाल अहमद)
ब्यूरो रिपोर्ट नूह मेवात।
खास खबर:मेवात चांदडाका चौकी अंतर्गत ओवरलोड को लेकर गंभीर नहीं है, पुलिस के जवान।

बडेड व तिगांव नाके से रात दिन ओवरलोड ट्रैक्टरों की आवाजाही लगातार जारी।

मेवात पुन्हाना चांदडाका चौकी अंतर्गत बडेड वह तिगांव गांव में लगे पुलिस
नाको से होकर दिन रात ओवरलोड ट्रैक्टरों डंपरों की आवाजाही लगातार जारी है।
पुलिस प्रशासन इसको लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

हम आपको बता दें चांदडाका चौकी अंतर्गत बडेड व तिगांव गांव में लगाए गए नाके केवल ओवरलोडिंग व अन्य गतिविधियों अपराध की रोकथाम के लिए हैं।
ऐसा नहीं है कि इन नाको पर होमगार्ड व पुलिस के जवान तैनात नहीं है।
जबकि पुलिस द्वारा बनाए गए इन नाकों पर 24 घंटे होमगार्ड के जवानों के साथ-साथ पुलिस के जवान भी होते हैं।

उनके सामने ही ओवरलोड ट्रैक्टरों की आवाजाही लगातार जारी रहती है इससे तो साफ जाहिर है पुलिस के जवान जानबूझकर इन ओवरलोड डंपरों व ट्रेक्टरों को नहीं रोकते।

सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है चांदडाका चौकी प्रभारी समेत चांदडाका चौकी में तैनात होमगार्ड व पुलिस के जवान मोटी रकम लेकर खनिज सामग्री भरे हुए ओवरलोड ट्रैक्टरों व डंपरों को जानबूझकर दिन रात निकलने देते हैं।

इन नाको पर कई बार होमगार्ड के जवानों के साथ हमला भी हो चुका है। लेकिन जिला पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया जिससे हमला करने वालो के हौसले बुलंद है।

रात भर चलता है लुका छिपी का खेल:

चांदडाका चौकी अंतर्गत बडेड व तिगांव में बने नाको पर पुलिस व ओवरलोड वाहनों के मालिकों का लुकाछिपी का खेल बदस्तूर जारी है। अब देखना यह है कि चांदडाका चौकी पुलिस के जवानों ओवरलोड वाहन मालिकों में आखिर यह लुका छिपी का खेल कब तक जारी रहेगा।क्या मेवात जिला पुलिस प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम उठाएंगा।

Comments